8वीं-5वीं पास को नौकरी

8 हजार मल्टी टास्क वर्करों की शिक्षा विभाग भर्ती करने जा रहा

चंबा, (ब्यूरो): हिमाचल शिक्षा विभाग 8वीं-5वीं पास को नौकरी देने जा रहा है। इसके लिए वह 8 हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया को 38 अंकों को आधार बनाया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया को sdmकी अध्यक्षता वाली कमेटी के द्वारा अंजाम दिया जाएगा। 
इस भर्ती प्रक्रिया में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जिनके परिवार से कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होगा। इस भर्ती प्रक्रिया की विशेषता यह है कि इसमें घर से स्कूल की दूरी के अंक भी शामिल रहेंगे। घर से स्कूल की दूरी के आधार पर 8 अंक निर्धारित किए गए है।
ये भी पढ़ें………. भाजपा विधायक पवन नैयर ने किस कांग्रेस के पूर्व मंत्री पर यह आरोप जड़ा।
इसके लिए आवेदक को अपनी ग्राम पंचायत या फिर कार्यकारी अधिकारी से दूरी का प्रमाण पत्र लाना होगा। जिस स्कूल में इस पद को भरा जाएगा वहां के स्थानीय निवासी को 8 अंक दिए जाएंगे। शेष क्षेत्र के लोगों को 2 से 6 अंक दूरी के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे।
शिक्षा के अंकों को भी शामिल किया गया है यानी जो आवेदक 8वीं कक्षा पास होगा उसे आठ अंक तो पांचवीं पास आवेदक को पांच अंक दिए जाएंगे। दूसरी तरफ विधवा, अनाथ और दिव्यांगों को आठ अंक मिलेंगे।
विषम परिस्थितियों में रहने वाले आवेदकों को पांच अंक दिए जाएंगे। पति से अलग रहने वाली महिला को तीन तो अगर किसी ओदक के परिवार की ओर से सरकारी स्कूल को भूमि दान में दी गई है तो उसे 8 अंक मिलेंगे। बेरोजगार पिरवार से संबंधित आवेदक को भी तीन अंक मिलेंगे।

अधिसूचना के तहत प्रारंभिक शिक्षा नदेशालय ने नियम 18 के तहत पूर्वमें शुरू की गई भर्ती को रद्द कर दिया है। इस प्रक्रया के माध्यम से मुख्यमंत्री की संस्तुति पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 196 मल्टी टास्क वर्कर भर्ती किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *