80 व 96 वर्षीय बुजुर्गों पर फूलों की वर्षा करके स्वागत किया

बुजुर्ग महिला ने 4 किलोमीटर तो 96 वर्षीय बुजुर्ग ने 1 किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरा डोज लगावाया 

बनीखेत,(मुकेश कुमार गोल्डी): 80 व 96 वर्षीय बुजुर्गों पर फूलों की वर्षा करके स्वागत किया गया। ऐसा इसलिए किया क्योंकि जहां लोग कोविड की दूसरी डोज लगाने के प्रति रूचि नहीं दिखा रहे हैं तो वहीं बगढ़ार में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला व एक 96 वर्षीय बुजुर्ग ने दूसरी डोज लगवाई। 
पीएचसी बगढ़ार में इन दोनों बुजुर्गों के पहुंचने पर वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग, आशा वर्कर व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उनका फूल वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत बगढ़ार के पंचायत प्रतिनिधियों ने तालियां बजाकर इन दोनों बुजुर्गों का स्वागत किया।
ग्राम पंचायत बगढ़ार के प्रधान व्यास देव ने जानकारी देते हुए बताया कि केसर चंद पीएचसी में लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी दूसरी डोज़ पूरी करने पहुंचे तो वही कौशल्या देवी लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय कर कर पैदल पीएचसी बगढ़ार पहुंची।
इन दो बुजुर्गों के हौसले को सलाम है। जिन्होंने इस विश्वव्यापी टीकाकरण अभियान को कामयाब बनाने में अपना सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दूसरी डोज लगवाने के प्रति पहली डोज की भांति रूचि व सक्रियता दिखानी होगी। 
96 वर्षीय केसर चंद ने कहा कि मेरे जैसा चलने फिरने में असमर्थ आदमी अगर 1 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी कोविड-19 की दूसरी डोज़ लगवा सकता है तो जो युवा हैं, चलने फिरने में सक्षम है वे ऐसा क्यों नहीं कर सकते। उन्हें इस विश्वव्यापी अभियान को कामयाब करने के लिए आगे आना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
ये भी पढ़ें…………………..
. खजियार में तीन दिनों तक यह राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी।
. लापता व्यक्ति का तीन दिन के बाद शव मिला।