×
1:14 am, Friday, 11 April 2025

8 प्रेमी जोडों से पुलिस ने मजनूगिरी का भूत उतारा

सूही माता मंदिर परिसर के आस पास बैठ कर प्रेमी जोड़े कर रहे थे मजनूगिरी
चंबा,18 फरवरी (विनोद): नगर केे साथ मौजूद सूहीमढ़ मंदिर के आस-पास अक्सर मजनू अपना डेरा जमाए रखते हैं और इस बारे में पुलिस के पास शिकायतें पहुंच रही थी। इन शिकायतों पर पुलिस ने गंभीरतााा दिखाते हुए वीरवार को क्षेत्र में दबिश दी। जब पुलिस की टीम अचानक वहां पहुंची तो वहां मौजूद प्रेमी जोड़े यहां वहां भागने लगे,लेकिन पुलिस की टीम ने सभी प्रेमी जोड़ों को मौके पर पकड़ लिया। पहले तो पुलिस ने इन जोडों को मंदिर परिसर के आसपास इस तरह का कार्य करने को लेकर फटकार लगाई। जब पुलिस ने उनके अभिभावकों को इसकी सूचना देने को कहा तो प्रेमी जोड़े पुलिस के सामने हाथ जोड़ने लगे और पुलिस को आश्वासन दिया कि वे भविष्य में ऐसा कार्य दोबारा नहीं करेंगे। पुलिस ने सभी प्रेमी जोडों का नाम पता लिखकर उन्हें घर भेज दिया। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा मजनूगिरी करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सदर पुलिस थाना चंबा के प्रभारी शकीनी कपूर ने बताया कि सूही माता मंदिर के आस पास आठ प्रेमी जोडों को मजनूगिरी करते हुए पकड़ा गया। प्रेमी जोड़ों को चेतावनी देकर छोड़़ दिया।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

8 प्रेमी जोडों से पुलिस ने मजनूगिरी का भूत उतारा

Update Time : 05:00:07 pm, Thursday, 18 February 2021

सूही माता मंदिर परिसर के आस पास बैठ कर प्रेमी जोड़े कर रहे थे मजनूगिरी
चंबा,18 फरवरी (विनोद): नगर केे साथ मौजूद सूहीमढ़ मंदिर के आस-पास अक्सर मजनू अपना डेरा जमाए रखते हैं और इस बारे में पुलिस के पास शिकायतें पहुंच रही थी। इन शिकायतों पर पुलिस ने गंभीरतााा दिखाते हुए वीरवार को क्षेत्र में दबिश दी। जब पुलिस की टीम अचानक वहां पहुंची तो वहां मौजूद प्रेमी जोड़े यहां वहां भागने लगे,लेकिन पुलिस की टीम ने सभी प्रेमी जोड़ों को मौके पर पकड़ लिया। पहले तो पुलिस ने इन जोडों को मंदिर परिसर के आसपास इस तरह का कार्य करने को लेकर फटकार लगाई। जब पुलिस ने उनके अभिभावकों को इसकी सूचना देने को कहा तो प्रेमी जोड़े पुलिस के सामने हाथ जोड़ने लगे और पुलिस को आश्वासन दिया कि वे भविष्य में ऐसा कार्य दोबारा नहीं करेंगे। पुलिस ने सभी प्रेमी जोडों का नाम पता लिखकर उन्हें घर भेज दिया। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा मजनूगिरी करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सदर पुलिस थाना चंबा के प्रभारी शकीनी कपूर ने बताया कि सूही माता मंदिर के आस पास आठ प्रेमी जोडों को मजनूगिरी करते हुए पकड़ा गया। प्रेमी जोड़ों को चेतावनी देकर छोड़़ दिया।