ककीरा, 17 दिसंबर ( निखिल): समोट बाजार सातवें दिन खुल गया है। कटेनमैंट जोन घोषित इस बाजार को प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करने के निर्देश देकर खोलने के निर्देश दिए हैं। अगर इस दौरान कानून की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए प्रशासन ने पैट्रोलिंग जारी रखने का फैसला लिया है। भटका तथा समोट को जहां कंटेनमैंट जोन से बफर जोन कर दिया गया है तो वहीं अब सिर्फ डूखर ही कंटेनमैंट एरिया रह गया है। कोरोना के एक के बाद एक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने तथा दो संक्रमितों की मौत के बाद प्रशासन ने समोट, डूखर तथा भटका को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। प्रशासन ने समोट बाजार को हिदायतों के साथ खोलने के निर्देश जारी किए हैं। अब लोगों को राहत देते हुए प्रशासन ने बाजार को खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं तो वहीं अब सिर्फ डूखर कंटेनमेंट जोन में रह गया है तो भटका तथा समोट को बफर जोन बना दिया गया है। समोट बाजार के कुल 4 दुकानदारों को हिदायतों के साथ आइसोलेट करवाया गया है। नायब तहसीलदार सिहुंता भूपेंद्र कुमार कश्यप ने बताया कि समोट तथा भटका को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। अब डूखर में सामने आए संक्रमण के मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन रखा गया है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी सुरक्षा मापदंडों का लोग पालन करें।।
7 दिन बंद रहने के बाद समोट बाजार खुला।
17
Dec