प्रदेश पुलिस के हाथों लगी एक और बड़ी सफलता
चम्बा की आवाज, प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर से चरस तस्करों की कमर तोडने के लिए विशेष अभियान छेड दिया है। पुलिस के इस अभियान को उस समय बडी सफलता हासिल हुई जब उसने तीन लोगों को 7 किलो 190 ग्राम चरस सहित रंगे हाथों धर दबौचा। पुलिस ने धरे तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की मंडी जिला की एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने करते हुए कहा कि धरे गए आरोपियों से इस बारे में जानकारी हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम सराज गांव में देवधार बाडा के पास गश्त पर थी तो सामने से तीन लोग आ रहें थे। पुलिस ने जब उक्त लोगों को नियमित जांच के लिए रोका तो उनमें से एक व्यक्ति भाग खड़ा हुआ। मौके पर मुस्तैद पलिस टीम ने उसे थोड़ी दूरी पर ही धर दबौच लिया। उसकी इस हरकत को देखते हु ए पुलिस ने जब उक्त तीनों लोगों की तालाश ली तो उनके कब्जे से पुलिस को उपरोक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस ने जब उक्त लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान जयचंद पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव कश्मलीधार डाकघर कल्हणी तहसील बालीचौकी, तारा चंद पुत्र चंद निवासी गांव बाड़ा तहसील चच्योग तथा महेश कुमार पुत्र फतेराम निवासी गांव बागी डाकघर कल्हणी तहसील बालीचौकी के रूप में दी। एस.पी.मंडी ने बताया कि पुलिस इस मामले की तह तक जाने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नशे का अवैध व्यापार करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा।