66 बिघा जमीन पर अफीम के 15 लाख पौधें लहलहा रहे थे

पुलिस ने छापा मारकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
चम्बा की आवाज, 66 बिघा से अधिक निजी और सरकारी भूमि पर अफीम की खेती पकड़ने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मार कर 15 लाख अफीम के पौधे बरामद किए है। पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम और पंचायत प्रधान के साथ मिलकर रिकार्ड खंगालने के बाद चार लोगों के खिलाफ एन.डी.पी. एस. एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी की चौहार घाटी का है। प्रदेश की यह घाटी आलू, राजमाह के लिए जाने जाती थी लेकिन अब यह घाटी पोस्त की खेती के रूप में अपनी पहचान बनाने की तरफ अग्रसर हो रही है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि अब तक प्रदेश चरस की तस्करी के रूप में जाना जाता है तो अब जिस प्रकार से राज्य के कई जिलों के अफीम की खेती करने के मामले सामने आ रहें हैं उससे यह पता चलता है कि अब नशे के व्यापारी अपने फायदे के लिए हिमाचल को पोस्त की खेती के रूप में पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *