6 गांव सर्द रातें अंधेरे में काटने को मजबूर

चुराह की इस पंचायत के लोगों की बोर्ड नहीं ले रहा सुध

तीसा, (दलीप): जिला चंबा के 6 गांव सर्द रातें अंधेरे में काटने को मजबूर है जिला चंबा के चुराह उपमंडल के लोग। अफसोस की बात है कि बीते 10 दिनों से चल रही इस स्थिति से निजात दिलाने में संबन्धित विभाग कोई रूचि नहीं दिखा रहा है।
चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत चाजू के दायरे में आने वाले 6 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है लेकिन स्थानीय नेता से लेकर बोर्ड के अधिकारी इसका समाधान नहीं करवा पाए है। यही वजह है कि इन प्रभावित गांवों के लोगों में सरकार व बिजली बोर्ड के खिलाफ रोष पैदा होने लगा है।
जानकारी के अनुसार चुराह उपमंडल के दायरे में आने वाली इस ग्राम पंचायत चांजू के गांव दुबारी, डाका, पधर, बेही, बूनोली व खल्ली में बीते 10 दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। इसकी वजह यह है कि इन गांवों को रोशन करने वाला बिजली का ट्रांसफार्मर जो कि दुबारी गांव में स्थापित है खराब पड़ा है।

हैरानी की बात है कि इस ट्रांसफार्मर को बदलने या फिर इसे ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड से बार-बार आग्रह किया गया है लेकिन उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। यही वजह है कि इन गांवों के लोगों को सर्द रातें अंधेरे में गुजारी पड़ रही है।
बिजली की इस चरमराई व्यवस्था की वजह से इस गांवों के बच्चों को शाम के समय पढ़ाई करने से वंचित रहना पड़ रहा है। ग्रामीण नेकराम, लाल चंद, डील राम, राम दयाल, हुकुम, नरेण सिंह, तेज सिंह, बलदेव, जगदीश व बैंस राम का कहना है कि बेहद अफसोस की बात है कि प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष के गृह चुनाव क्षेत्र के लोगों को इस मूलभूत सुविधा को पाने के लिए तरसना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि जनजातीय क्षेत्र न होने के बावजूद उन्हें जनजातीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि जनजातीय क्षेत्रों में भी अब बिजली व्यवस्था सुदृढ़ हो चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि सत्ताधारी तो उनकी सुध नहीं ले रहा है लेकिन विपक्ष भी उनकी समस्याओं के मुंह मोड़े हुए है। यही वजह है कि उन्हें इस प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
ये भी पढ़ें………………
. सरकार पर फिर से यह कर्मचारी वर्ग अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाएगा।
. मालवाहक वाहन नाले में गिरा दो की मौत 29 घायल।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *