6 फुट लंबा सांप घुसा वन विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाला

सांप को बिना नुकसान पहुंचाए पकड़ कर जंगल में छोड़ा

चंबा, 21 जुलाई (विनोद): जिला मुख्यालय के साथ लगती सरोल पंचायत में बिजली बोर्ड में एसडीओ के पद पर कार्यरत अधिकारी के घर में बुधवार को साढ़े छह फुट लंबा सांप घुस गया। सांप को देखते ही घरवालों में भय के माहौल के साथअफरा-तफरी मच गई।
घर में मौजूद सभी लोग तुरंत बाहर आकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए और घर में सांप के घुसने के बारे में उन्होंने उक्त अधिकारी को सूचना दी। इस बारे में परिवारजनों ने वन मण्डलाधिकारी चंबा को सूचित किया और इस मुश्किल स्थिति से निजात पाने की वन विभाग से मदद मांगी।
वन मण्डलाधिकारी ने बीओ सुनील कुमार को मोके पर जाकर सांप पकड़ने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार बीओ चंबा सुनील कुमार अपनी टीम के साथ सरोल पहुंचे। जहां पर वह इतने लंबे सांप को देख अचंभित हुए। क्योंकि इतने लंबे सांप अक्सर जंगलो में पाए जाते हैं।
इतने लंबे व बड़े सांप को देखकर हर कोई हैरान हो गया क्योंकि अक्सर इस आकार के सांप जंगल में ही पाए जाते हैं। लिहाजा बी.ओ. सुनील ने वन विभाग द्वारा सांपों को पकड़ने के लिए सिखाई गई तरकीब का सहारा लेते हुए उक्त सांप को सुरक्षित ढंग से पकड़ने में सफलता हासिल की। 
उक्त वन कर्मचारी ने सांप को बगैर नुकसान पहुंचाए पकड़ कर बोरे में डाल लिया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस जहरीले सांप को पकड़ने के लिए तरीके के अलावा उक्त वन कर्मी के पास कोई भी अन्य हथियार नहीं था।
सांप को पकड़ कर रिहायसी बस्ती से दूर ले जाकर जंगल मे छोड़ दिया गया। जिस घर में सांप था उस परिवार ने वन विभाग की टीम का आभार प्रकट किया। वन मण्डलाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें सरोल में घर के भीतर सांप होने की सूचना मिली थी। विभागीय टीम ने घर मे छुपे सांप को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *