स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल यूनिट कांगड़ा के हाथ लगी सफलता
चंबा, (विनोद): मंगलवार दोपहर को पुलिस ने एक पैदल राहगिर युवक से 530 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल सैल इकाई कांगड़ा चंबा-पठानकोट नेशनल हाईव पर गश्त पर थी। गश्त के दौरान जब यह पुलिस दल गोली के पास पहुंचा तो सामने चौहड़ा की तरफ से एक व्यक्ति पैदल चला आ रहा है।