अप्रैल के 8 दिन गुजरे लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला
चंबा, (विनोद कुमार ): हिमाचल के सबसे बड़े hrtc डिपो चंबा में कार्यरत 500 कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। मार्च माह का वेतन नहीं मिलने की वजह से यहां कार्यरत निगम के कर्मचारियों को भारी आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अफसोस की बात है कि निगम की इस कार्यशैली के वजह से यह कर्मचारी अपने बच्चों को नये शिक्षा सत्र में दाखिला करवाने में खुद को पूरी तरह से असहाय पा रहें है। यही नहीं उनकी माने तो कोविड काल के बाद वेतन जारी करने की व्यवस्था बिगड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें……..स्कूटी सिखते गई दो महिलाओं की जान
जानकारी के अनुसार अप्रैल माह की 8 तारीख गुजरने के बाद भी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम डिपो चंबा में कार्यरत 500 कर्मचारियों को उनके बीते मार्च माह के खून-पसीने की कमाई का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में यह कर्मचारी बेहद परेशान है। उनका कहना है कि पहले से ही महंगाई ने जीना दुश्वार कर रखा है तो वहीं देरी से वेतन मिलने की वजह से उनकी यह परेशानी और बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें……..कांग्रेस ने किसके खिलाफ खोला मोर्चा?
हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक-परिचालक संघ चंबा के अध्यक्ष ओम शंकर का कहना है कि वेतन देरी से मिलने के कारण निगम के कर्मचारियों, चालकों व परिचालकों सहित उनके परिवारों को हर माह इस प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस प्रकार की स्थिति के बीच चालकों व परिचालकों को हर माह लंबे रूट पर जाते व नाईट डियूटी के दौरान अपने सहकर्मियों व रिश्तेदारों के आगे हाथ फैलाने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने hrtc प्रबंधन से मांग की है कि वह उनकी इस परेशानी का स्थाई हल निकाले ताकि हिमाचल के इस कर्मचारी वर्ग को इस प्रकार की भारी मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करने के लिए मजबूर न होना पडे़।
ये भी पढ़ें…… यहां हुआ रिश्तों का खून।
मार्च माह चूंकि बीते वित्तीय वर्ष को अंतिम माह होता है जिस कारण इस बार हिमाचल के सभी एचआरटीसी कर्मचारियों को इस प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को ग्राट जारी हो गई है। सोमवार को एचआरटीसी के सभी कर्मचारियों को उनका वेतन मिल जाएगा।
