अप्रैल के 8 दिन गुजरे लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला
चंबा, (विनोद कुमार ): हिमाचल के सबसे बड़े hrtc डिपो चंबा में कार्यरत 500 कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। मार्च माह का वेतन नहीं मिलने की वजह से यहां कार्यरत निगम के कर्मचारियों को भारी आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अफसोस की बात है कि निगम की इस कार्यशैली के वजह से यह कर्मचारी अपने बच्चों को नये शिक्षा सत्र में दाखिला करवाने में खुद को पूरी तरह से असहाय पा रहें है। यही नहीं उनकी माने तो कोविड काल के बाद वेतन जारी करने की व्यवस्था बिगड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें……..स्कूटी सिखते गई दो महिलाओं की जान
जानकारी के अनुसार अप्रैल माह की 8 तारीख गुजरने के बाद भी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम डिपो चंबा में कार्यरत 500 कर्मचारियों को उनके बीते मार्च माह के खून-पसीने की कमाई का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में यह कर्मचारी बेहद परेशान है। उनका कहना है कि पहले से ही महंगाई ने जीना दुश्वार कर रखा है तो वहीं देरी से वेतन मिलने की वजह से उनकी यह परेशानी और बढ़ गई है।