hrtc बस में 50 प्रतिशत किराये की छूट एतिहासिक निर्णय

भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल ने राज्यस्तर पर चयनित होने पर 50 हजार देने की घोषणा की

भरमौर, (ठाकुर): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की महिलाओं को hrtc बस में 50 प्रतिशत किराये की छूट का तोहफा दिया है। इस सुविधा से प्रदेश की गरीब व मध्य वर्ग की महिलाओं को बस यात्रा करने के एवज में भारी आर्थिक राहत मिलेगी।

 

भरमौर-पांगी विधायक जियालाल कपूर ने 75 लाख रुपए की लागत से होली में निर्मित 2 पुलिस टाईप-2 क्वाटरों का उद्घाटन किया तो साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होली के खेल मैदान को पक्का करने की घोषणा की।

वीरवार को भरमौर विधायक जिया लाल कपूर ने चार दिन खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारेाह में भाग लेते हुए कहा कि खेले मनुष्य को जीवन में विकट परिस्थितियों से निपटना सिखाती हैं साथ ही हमें एकजुटता के साथ कार्य करने की भी सीख देती है।

 

ये भी पढ़ें: इस कांग्रेसी नेता ने कहा cm मर्दाया में रहे।

 

उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे उन्होंने 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। विधायक ने कहा कि देश की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार ने खेलों को बढ़वा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जीम खोले जा रहें हैं तो साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: चंबा जिला में इस रोज 150 सिक्योरिटी गार्ड भर्ती होगी।

 

विधायक ने कहा कि पूर्व में होली में खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बिगड़े मौसम के मिजाज के चलते पांगी के बच्चों को जयराम सरकार ने हैलीकॉप्टर के माध्यम से पांगी पहुंचाया तो वहीं कोविड कॉल में भी shimla में फंसे भरमौर-पांगी विधानसभा के बच्चों को भी हैलीकॉप्टर के द्वारा उनके गंतव्यों तक पहुंचाया।

 

ये भी पढ़ें: बैन प्लास्टिक की बिक्री करने वालों की खैर नहीं।

 

इससे पूर्व भरमौर-पांगी विधायक का खंड स्तरीय स्कूली खेलकदू प्रतियोगिता में समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि प्रधारने पर आयोजकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तो साथ ही स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया।