5.58 ग्राम चिट्टा सहित चार युवक धरे

धरे गए तीन युवक पंजाब के गुरदासपुर जिला तो एक जिला चंबा का युवक शामिल

चंबा, 26 जनवरी (विनोद): स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सेल कांगड़ा की टीम ने 5.58 ग्राम चिता सहित चार युवकों को रंगे हाथों धर दबोचा में सफलता हासिल की है। धरे गए युवकों में 3 की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिला के रहने वालों तो उनके एक अन्य साथी की पहचान चंबा जिला के सलूणी उपमंडल के रहने वाले के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सेल कांगड़ा के प्रभारी एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में एचएचसी मोहम्मद असलम, मनोहर लाल, आरक्षी संजय कुमार अरुण कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली की कुछ युवक चिट्टे के साथ होटल माउंट फेस प्रेम नगर सलूणी में मौजूद हैं। उक्त टीम ने उक्त गुप्त सूचना पर प्रभावी ढंग से योजनाबद्ध तरीके से उक्त होटल में छापा मारा तो वहां चार युवक संदेहजनक स्थिति में पाए गए।

पुलिस ने उक्त युवकों से पूछताछ की तो उनकी पहचान 22 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव हारोवल डाकघर तलवंडी लाल किला तहसील बटाला जिला गुरदासपुर, 24 वर्षीय हरजिंदर सिंह पुत्र नछत्तर सिंह गांव हारोवल डाकघर तलवंडी लाल किला तहसील बटाला जिला गुरदासपुर, 23 वर्षीय संदीप सिंह उत्तर लखबीर सिंह निवासी गांव हारोवल डाकघर तलवंडी लाल किला तहसील बटाला जिला गुरदासपुर व 23 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र हंसराज निवासी गांव बयाना डाकघर सुरंगाणी तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में की गई है।

इन युवकों की जब तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से पुलिस को 5.58 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। थाना की हार में इन चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि इन चारों आरोपियों के इस काले कारनामे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तो साथ ही चिट्टे की यह खेप कहां से किसके लिए लाई गई थी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सेल कांगड़ा लगातार एक के बाद एक मादक द्रव्य से संबंधित मामलों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रहा है। यही वजह है की पुलिस की इस टीम के कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *