वीरवार रात को नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हाथ यह सफलता लगी
बनीखेत, 12 मार्च (गोल्ड़ी): नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान को लगातार सफलता मिलती दिखाई दे रही है। हाल ही में जहां जिला पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को धरा था तो वहीं अब पुलिस ने एक व्यक्ति को चिट्टे सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तो साथ ही यह व्यक्ति चिट्टे की इस खेप कहां और किसके पास ले जा रहा था इस बात का पता लगाने में भी पुलिस जुट गई है। जानकारी अनुसार वीरवार की रात को बनीखेत के विशेष पुलिस जांच दल ने रात करीब साढ़े 8 बजे नाकाबंदी कर रखी थी। उक्त पुलिस टीम जब अपनी इस जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। उसकी हरकतों को देखते हुए मुस्तैद एस.आई.यू.टीम ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान 30 वर्षीय अजय कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी मोहल्ला राजदीया तहसील व जिला पठानकोट पंजाब के रूप में बताई। पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति की शक के आधार पर तालाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस टीम को 5.14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज शुक्रवार को मान्नीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस अदालत से आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजने का आग्रह करेगी ताकि इस मामले से जुड़े अन्य तारों का पता लगाने में कामयाबी हासिल हो सके। पुलिस की इस मुस्तैदी से लोगों में यह उम्मीद जगी है कि जिला चम्बा में फैल रहे नशे के इस कारोबार पर अवश्य नकेल लगेगी।