आज शनिवार को इन स्थानों पर टीकाकरण होगा

जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए शैडयूल जारी किया

चम्बा, 5 जून (विनोद): 5 जून को जिला के जिन स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने उसका शैडयूल जारी किया है। ऐसे में जो लोग 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं और अभी तक कोविड की डोज नहीं लिया है वे अपने क्षेत्र के नजदीकी चिन्हित केंद्रों में जाकर इसका लाभ ले सकते हैं।
सी.एम.ओ.चम्बा डा.कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। चिन्हित स्थानों 5 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर और पुखरी, चनेड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में और आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर खज्जियार, ग्राम पंचायत घरनोटा, जडेरा ग्राम पंचायत रजिंडू में टीकाकरण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड़ तीसा
5 जून को ग्राम पंचायत गड़फरी, ग्राम पंचायत झज्जाकोठी, ग्राम पंचायत चोली डूगलीं, ग्राम पंचायत हरतवास सेईकोठी, ग्राम और गवर्मेन्ट प्राइमरी स्कूल टटरोग, खुशनगरी में इसे अंजाम दिया जाएगा।
स्वास्थ्य खंड किहार
स्वास्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, तेलका डियूर और ग्राम पंचायत भडेला, आयुर्वेदिक हेल्थ सैंटर सिमणी, सिविल हॉस्पिटल सलूणी में टीका लगाया जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड भरमौर
स्वास्थ्य खंड भरमौर के दायरे में आने वाले 5 स्थानों पर 5 जून को स्वास्थ्य खंड भरमौर, गवर्मेन्ट हाई स्कूल उल्लांसा, नयाग्रा उप स्वास्थ्य केंद्र सिंयूर में टीकाकरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य खंड चूड़ी
5 जून को स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, स्वास्थ्य केंद्र बरेई, ग्राम पंचायत सराहान, ग्राम पंचायत गुवाड़ भाला और गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल जोऊआ गैहरा और गवर्नमेंट हाई स्कूल रजेरा में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड समोट
5 जून को स्वास्थ्य खंड समौट, सिविल हॉस्पिटल डल्हौजी और ग्राम पंचायत ककीरा ग्राम पंचायत खानौरा , गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल शेरपुर में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड पांगी
5 जून को सिविल हॉस्पिटल किलाड़, ग्राम पंचायत पूर्थी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहा है। इन चिन्हित स्थानों में लोगों को यह सुविधा मुहैया करवाने की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *