45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीक लगवाने को आगे आए-डा.गलेरी

सी.एम.ओ. चम्बा ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले टीका उत्सव का लोग लाभ ले

चम्बा, 11 अप्रैल (रेखा): जिला स्वासथ्य विभाग ने जारी अपने ब्यान में बताया कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 45 वर्ष की आयु से अधिक सभी लोगों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्स अधिकारी चंबा ड़ा‍. राजेश गुलेरी ने बताया कि इस टीकाकरण के चरण  मे 45 वर्ष की आयु के सभी लाभार्थियों से आग्रह किया जाता है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को चुन कर इस का लाभ उठाये। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण का ख़तरा अभी टला नहीं है। ऐसे में जब वैक्सीन उपलब्ध है तो लोगों को इसका समय रहते पूरा फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 को प्रदेश भर में टीका उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत जिला चंबा के सभी स्वास्थ्य खंडों में विभिन्न विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक तादाद में आकर लोग स्वयं को कोविड-19 टीका लगवाए। उन्होंने बताया कि जिला में और अधिक से अधिक टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 45 वर्ष की आयु से अधिक लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वह जल्द से जल्द चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में जाकर कोरोना टीकाकरण करवाएं। सी.एम.ओ.चम्बा ने बताया की टीकाकरण उत्सव के साथ ही जिले में जिले में कोरोना टेस्टिंग को भी बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आवाहन किया की कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।