30 को खुलेगा जन शिकायतों का पिटारा।

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार जिला चंबा में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे

चंबा, 21 जनवरी (विनोद): पंचायत व शहरी निकायों के चुनावों की प्रक्रिया के चलते प्रदेश में लागू हुई आचार संहिता की वजह से जनमंच कार्यक्रम की प्रक्रिया रुकी हुई थी लेकिन चुनाव आचार संहिता के समाप्त होने के बाद फिर से इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का निपटारा करने का दौर शुरू हो जाएगा। इसी के चलते 30 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में जनमंच कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। जिला चंबा में एक कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार करेंगे।

कोरोना की वजह से कई महीने तक यह प्रक्रिया पूरी तरह से बंद पड़ी थी तो वहीं पंचायत व शहरी निकाय चुनावों की घोषणा होने से पूर्व इस जनमंच का आयोजन किया गया था। जिला चंबा के जनजातीय विधानसभा क्षेत्र भरमौर की सुनारा पंचायत में किस का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री महेंद्र ठाकुर ने की थी। अब 30 जनवरी को इस चमन कार्यक्रम के आयोजन होने पर एक बार फिर से जन समस्याओं का पिटारा सरकार के समक्ष खुलेगा। इस कार्यक्रम के तहत उन विभागों में अधिकारियों की कार्यशैली की पोल भी खुलकर सामने आ जाएगी जो कि जन समस्याओं को निपटाने ने अधिक रूचि नहीं दिखाते हैं। निस्संदेह जन समस्याओं के निपटारे की दिशा में जन्नत कार्यक्रम काफी प्रभावी भूमिका निभाता हुआ प्रतीत होता है। यही वजह है कि लोगों को इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रति उत्सुकता देखने को मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *