3 युवक चरस सहित पकड़े गए

धरे गए तीनों युवक जिला चंबा के इस उपमंडल के रहने वाले

चंबा, (विनोद): पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर 3 युवक चरस सहित पकड़ें गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को पठानकोट-चंबा-भरमौर मार्ग पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। पुलिस जब पूरी सक्रियता के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रही थी तो एक गाड़ी चंबा की तरफ से आई।
ये भी पढ़ें….. चंबा-भरमौर मार्ग पर एक और वाहन गिरा दो युवकों की मौत।

 

पुलिस ने उस गाड़ी को भी जांच के लिए रूकवाया तो गाड़ी में सवार तीनों युवक बुरी तरह से घबरा गए। उनकी घबराहट को देखते हुए पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को युवकों के कब्जे से 718 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने तीनों युवकों से जब पूछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान 26 वर्षीय नरेंद्र कुमार निवासी गांव बंजली, 29 वर्षीय रफीक मुहम्मद निवासी गांव कलुंडा व 26 वर्षीय मुहम्मद इकबाल निवासी गांव शिकारी तहसील चुराह के रूप में बताई।
ये भी पढ़ें….. चरस सहित महिला पकड़ी गई। 

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 25 सहित 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को आज शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें….. चरस सहित धरे गए।