गोल्ड मैडल जीतने पर 3 करोड़ रुपए मिलेंगे

चंबा विधायक ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए कहा 

चंबा, ( विनोद ): यदि कोई खिलाड़ी ओलंपिक, शीत ओलंपिक, पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मैडल जीतने वाले को 3 करोड़, सिल्वर मेडल पर 2 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए की राशि इनाम के रूप में देने का प्रावधान किया गया है। 

 

भाजपा विधायक चंबा पवन नैयर ने वीरवार को राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में जिला स्तरीय महिला ITI खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही।
गोल्ड मैडल जीतने पर 3 करोड़ रुपए मिलेंगे

विधायक पवन नैयर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए।

खेलों के महत्व पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि आज लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल गतिविधियां इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं।

 

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल गतिविधियों को गुणवत्ता प्रदान करने के लिए स्वर्ण जयंती नई खेल नीति-2021 को लागू किया है।
गोल्ड मैडल जीतने पर 3 करोड़ रुपए मिलेंगे

चंबा विधायक खिलाड़ियों व आयोजकों के साथ।

इस नीति के तहत प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छी खेल सुविधा के साथ सरकारी नौकरियों में आरक्षण बढ़ाकर तीन फीसदी के साथ डाइट मनी दोगुनी और पुरस्कार राशि में भी बढ़ोतरी भी की गई है।

उन्होंने कहा कि इस नई नीति के तहत यदि कोई खिलाड़ी ओलंपिक, शीत ओलंपिक, पैरालंपिक खेलों में गोल्ड जीतेगा तो उसे तीन करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल पर दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपए की इनामी राशि का प्रावधान किया गया है।

 

जिला स्तरीय महिला आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महिला आईटीआई चंबा द्वारा करवाया गया जिसमें जिला की 6 सरकारी आईटीआई चंबा,भरमौर, सलूणी लचौडी, छतराडी,और मैहला की लगभग 125 छात्राओं ने भाग लिया।

 

आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रकार की एथलेटिक गतिविधियों athletic activities के साथ कल्चर culture प्रतियोगिताएं भी शामिल थी जिसमें महिला आईटीआई चंबा ने खो-खो, वॉलीबॉल व कबड्डी के अलावा सामूहिक गान, लोकनृत्य Folk dance और स्किट skit में भी प्रथम स्थान हासिल किया।

 

आईटीआई भरमौर की छात्राओं ने सोलो सॉन्ग solo song में प्रथम स्थान हासिल किया। इस दौरान विधायक पवन नैयर ने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा। विधायक ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए।