चंबा की आवाज: प्रदेश में चरस तस्करी को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस को आए दिन कार्यवाही करने में सफलता हासिल हो रही है। हाल ही में प्रदेश में नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इसके बाद ही आभास होने लगा था कि अब शायद कुछ समय के लिए नशे के सौदागर अपने इस गैरकानूनी धंधे पर लगाम लगा लेंगे लेकिन जिला मंडी के बालीचौकी में युवक से चरस की बड़ी खेप बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार युवक जब बाजार से चरस का बैग लेकर जा रहा था तो इसी दौरान पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक चरस की खेप लेकर जा रहा है और इसी के चलते पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने पहले ही युवक को पकडऩे की तैयारी कर ली थी। जब युवक चरस का बैग लेकर आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और बैग से 3 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मंडी के डी.एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने औट थाने के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
3 किलो चरस सहित एक धरा।
18
Jan