दरबार हाॅल अखंड चंडी पैलेस में कार्यक्रम आयोजित हुआ
चंबा, (विनोद): दरबार हॉल अखंड चंडी पैलेस चंबा में नए जीएनएम नर्सिंग बैच के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा के प्राचार्य डॉ रमेश भारती ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई तो साथ ही इस मौके पर संबोधन भी किया।
28 जीएनएम नर्सिंग छात्राओं के कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ रमेश भारती
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर प्रथम वर्ष की 28 नर्सिंग छात्राओं ने शपथ ग्रहण की। इस प्रक्रिया के पूराहोने के साथ ही उन्हें औपचारिक रूप से नर्सिंग पेशे में शामिल किया गया।
पीएनओ श्रीमती कुसुम गुरंग इन 28 नर्सिंग छात्राओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ रमेश भारती ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि लैम्प लाइटिंग सेरेमनी और शपथ ग्रहण समारोह नर्सिंग पेशे में सबसे कीमती घटना है।
डॉ भारती ने कहा कि यह समारोह नर्सिंग पेशे के प्रमुख और मॉडर्न नर्सिंग के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेलको श्रद्धांजलि है। उनके अनुसार नर्सिंग पेशे के लिए ज्ञान, करुणा और सहानुभूति की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग प्रतिबद्धता, समर्पण, त्याग और जिम्मेदारी का पेशा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह छात्राएं पूरे मन के साथ अपनी जिम्मेवार का निर्वाहन करेंगी।