200 बीपीएल को राशन सहित जरुरी सामना वितिरत किया

चमेरा-2 व-3 के महाप्रबंधक प्रभारी सुरजीत कुमार के कर कमलों से यह सामान बांटा गया

चम्बा, 6 जून (रेखा शर्मा): देश को ऊर्जा उत्पादन के दृष्टि से विकसित करने की बात हो या फिर किसी भी आपदा में आगे आकर सहयोग करने की बात हो तो एनएचपीसी सदैश अग्रणी रहता है। अपनी इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए रविवार को चमेरा-2 पावर स्‍टेशन द्वारा जरुरत मंदों को राशन सामग्री सहित मास्क व हैंडसेनिटाईजर वितरित किए।
दिल्ली स्थित युग संस्कृति न्यास संस्था के तत्वाधान में चमेरा-2 व 3 पावर स्टेशन के महाप्रबंधक सुरजीत कुमार व श्रीमित सुरेंद्रा संधु ने 200 बीपीएल परिवारों को यह सामान वितरित किया। करियां पंचायत के इन बीपीएल परिवारों में संविदा कर्मियों तथा प्रवासी मजदूरों को यह सामना दिया गया।
महाप्रबंधक प्रभारी की धर्मपत्नि श्रीमति सुरेन्द्रा संधु एक बीपीएल परिवार की महिला को सामग्री देती हुई। फोटो चम्बा की आवाज
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) सुरजीत कुमार सुंध ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगो के रोजगार छूट गए है, इस दौरान चमेरा-II पावर स्टेशन के अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगो के लिए सहयोग करने के लिए अपने स्तर पर अंशदान एकत्रित किया गया तथा उसी एकत्रित राशि से कोरोना किट तथा राशन सामाग्री का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चमेरा-II व-III पावर स्टेशन ने कोरोना महामारी के दौरान पूर्व में भी स्थानीय लोगो व प्रशासन की मदद की है जिसमे खास तौर से करियाँ ,धरवाला व खड़ामुख में रहने वाले वाले बीपीएल शामिल है। चमेरा-II पावर स्टेशन के परिक्षेत्र मे आने वाले विद्यालयों व ग्राम पंचायतों के माध्यम से बीपीएल परिवारों तथा विद्यार्थियों के लिए हैंड सैनिटाईजर्स, मास्क, हैंड वाश, इन्फ्रा रेड थर्मामीटर्स व सैनिटाईजर्स डिस्पेंसर्स आदि का वितरण किया गया।
इसी कड़ी मे एडीएम भरमौर के कार्यालय में पेडस्टल हैंड सैनिटाईजर्स डिस्पेंसर्स उपलब्ध कराए गए। चमेरा-II पावर स्टेशन के विभिन्न अधिकारियों के साथ उनकी धर्म पत्नियां भी समाज सेवा में सदैव सक्रिय रही है। इसी के चलते महाप्रबंधक प्रभारी की धर्मपत्नि श्रीमति सुरेन्द्रा संधु के दिशा-निर्देशन में महिला क्लब, चमेरा-II पावर स्टेशन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश पुलिस चंबा के कर्मचारियों के लिए पीपीई किट, मास्क ,ग्लाब्स, थर्मामीटर्स, सेनीटाइसेर्स आदि प्रदान किए गए है।
इसके साथ ही एनएचपीसी ने लोगों की सहूलियत के लिए जिला चंबा मे सड़क और पुल के निर्माण भी प्राथमिकता से कराऐं हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ने चमेरा-।। पावर स्‍टेशन के अधिकारियों द्वारा वितरित की गई समग्रियों के लिए धन्‍यवाद दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *