शुक्रवार को 18 से 44 तक के लोगों को यहां लगेंगे टीके

cmo चंबा डा. कपिल शर्मा ने कहा कोविड का खतरा अभी टला नहीं

चंबा, 17 जून (रेखा शर्मा): प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए 18 जून को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। 
इसके लिए स्लॉट बुकिंग टीकाकरण से एक दिन पहले दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की जाएगी। ऐसे में जो लोग इस टीकाकरण का लाभ उठाना चाहते हैं तो वे अपना ऑनलाईन पंजीकरण करवा लें।
cmo चंबा डा. कपिल शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसकी तैयारियां पूरी ली गई है।
जारी शैडयूल के मुताबिक स्वस्थ्य खंड भरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भरमौर, फोरेस्ट रेस्ट हाउस गरोला गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली में यह आयोजित होगा।
इसी के साथ स्वास्थ्य खंड चूडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमि स्कूल मैहला, करिया, गैहरा और ग्राम पंचायत लोथल में कोविड सुरक्षा के लिए टीकाकरण आयोजित होगा।
स्वास्थ्य खंड किहार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्रंगाल, भांदल, सुंडला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सलूणी में टीकाकरण आयोजित होगा।
स्वास्थ्य खंड पुखरी के राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय पुखरी, चनेड़, साहू, सरोल में इसकी व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य खंड पुखरी के दायरे में आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालाय चंबा में यह आयोजित होगा।
समोट स्वास्थ्य खंड के दायरे में आने वले समोट के ट्राइबल भवन सिहुंता, डिग्री कॉलेज चुवाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डलहौजी, डीएवी कॉलेज बनीखेत में यह टीकाकरण आयोजित होगी।
स्वास्थ्य खंड तीसा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा और झज्जाकोठी, बैरागढ़, बगेईगड़ में इसकी व्यव्स्था की गई है।
स्वास्थ्य खंड किलाड़ के आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर किलाड़, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र धरवास में टीका लगाया जा रहा है।
cmo चंबा ने कहा कि अभी कोविड हमारी जिंदगी से पूरी तरह से गया नहीं है। इसलिए खतरा अभी भी पूरी तरह से बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों को मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करना जरुरी है। यही नहीं सरकार व प्रशासन की ओर से कोविड से संबन्धित जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका भी लोगों को पूरी तरह से पालन सुनिश्चित बनाना है।

ये भी पढ़ें-: कोविड में जुटे कर्मचारियों कौन कर रहा भेदभाव ?

 कैसे गई महिला की जान यहां है पूरी जानकारी।

 

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *