किन्नर से 16 ग्राम चरस व चिट्टा बरामद

जिला चंबा में अपनी तरह का यह पहला मामला दर्ज

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा के दायरे में आने वाले पुलिस थाना चुवाड़ी में एक किन्नर से 16 ग्राम चरस व चिट्टा बरामद करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।  डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। 
ये भी पढ़ें… यहां बाइक दुर्घटना में एक की जान गई, एक गंभीर रूप से हुआ घायल।
पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त किन्नर के घर में दबिश दी तो वहां उपरोक्त मात्रा में चिट्टा व चरस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये पढ़ें…. यहां शिक्षा ग्रहण कर रहें बच्चों का भविष्य खतरे में।
चुवाड़ी पुलिस थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम ने घर से साढ़े ग्यारह ग्राम चिट्टा और 16 ग्राम चरस बरामद हुई। इन नशीले पदार्थों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और किन्नर को भी गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ चुवाड़ी थाना में मामला दर्ज किया।

 

आरोपी को पुलिस मंगलवार को अदालत में पेश करेगी और पुलिस रिमांड की मांग करेगी। पुलिस के पास काफी समय से किन्नर को लेकर शिकायतें मिल रही थी। पुलिस सही मौके की ‌तलाश कर रही थी। सोमवार को जैसे ही पुलिस को भनक लगी कि उसने अपने घर में चिट्टा और चरस रखी हुई है।

ये भी पढ़ें….. अनुराग ठाकुर के दौरे से चंबा को क्या थी उम्मीदें?

 

पुलिस ने बिना समय गंवाए उसके घर पर धाबा बोल दिया। उप पुलिस अधीक्षक डल्हौजी विशाल वर्मा ने बताया कि किन्नर के घर से पुलिस ने चिट्टा और चरस बरामद की है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *