16 किलो गांजा सहित दो युवक धरे

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

चम्बा, 1 जून (ब्यूरो): 16.015 किलोग्राम गांजा सहित दो युवकों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस की एस.आई.यू.टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर यह सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।

इस तरह पुलिस ने बिछाया जाल


जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बद्दी की एस.आई.यू. टीम को सोमवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नशे की खेप ली जा रही है। इस सूचना के मिलने पर पुलिस ने इस नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पुलिस टीम ने बद्दी के नजदीक स्थित कृष्णा स्टोन क्रैशर के पास नाका लगा। इस दौरान खड्ड पार कर दो युवक बैग लेकर कृष्णा स्टोन क्रशर की तरफ आ रहें थे तो उक्त पुलिस टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर दोनों युवक घबराय गए। पुलिस ने उन दोनों की शक के आधार पर तलाशी ली तो 30 वर्षीय युवक धीरू साहनी पुत्र भिखारी साहनी व 25 वर्षीय इंदल कुमार पुत्र क्ष्याली राम निवासी बिहार के पास मौजूद बैग से पुलिस को 16 किलो 15 मिली ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाही करते हुए उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


बस के माध्यम से हरियाणा बार्डर तक पहुंचे


पुलिस ने धरे गए दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने बताया कि वे बिहार से एक निजी बस के माध्यम से यात्रा करके हरियाणा के बार्डर तक पहुंचे थे और वहां खड्ड के माध्यम से हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर रहें थे। पुलिस आरोपियों को आज मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश करेगी और दोनों को पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। पुलिस का कहना है कि वह इस बात का पता लगाने में प्रयासरत है कि यह गांजा की खेप हिमाचल में कहां और किसके पास पहुंचाई जानी थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *