पुलिस ने बड़ी सफलता पाई, चिट्टे के साथ लाखों की नगदी हाथ आई
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
04:23:34 pm, Saturday, 20 March 2021
- 1981
पुलिस के हाथ बड़ी मछली आई, घर में दबिश देकर यह कामयाबी पाई
चंबा 20 मार्च (विनोद) : जिला पुलिस ने चिट्टा सहित एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए की नगदी हासिल करने में सफलता पाई है। पुलिस थाना खैरी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। जिला चंबा में अब तक का यह अपने आप में पहला मामला है जब इतनी अधिक मात्रा में चिट्टे के साथ लाखों रुपए की नगदी बरामद की है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की है। एसपी चंबा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर 47 वर्षीय अश्वनी कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी गांव व डाकघर बांगल तहसील सलूणी जिला चंबा के घर में छापा मारा तो पुलिस दल को वहां से कुल 16.10 ग्राम चिट्टा व 13 लाख 34 हजार 730 रुपए नगदी बरामद की जिस पर आरोपी उपरोक्त को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व पुलिस थाना खैरी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । मुकदमा में आगामी अन्वेषण जाती है। इस मामले को पुलिस के लिए बडी सफलता माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले के सहारे पुलिस किसी और बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने में सफलता हासिल कर सकती है आरोपी को पुलिस रविवार को अदालत के समक्ष पेश कर सकती है।
Tag :