×
3:13 am, Friday, 4 April 2025

13.93 ग्राम चिट्टा सहित एक गिरफ्तार

जिला चंबा में इस वर्ष का सबसे अधिक मात्रा में चिट्टा पकड़ने का मामला दर्ज

चंबा, (विनोद): इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा चिट्टा पकड़ने का मामला दर्ज करने में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सेल ने सफलता पाई है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 13.93 ग्राम चिट्टा सहित रंगे हाथ धरा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार की ने। मंगलवार को आरोपी अदालत में पेश किया जाएगा।  
जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश के पुलिस के स्टेट मादक अपराध नियन्त्रण शाखा कांगड़ा इकाई के प्रभारी एएसआई करतार सिंह, मुख्य आरक्षी मनोहर लाल व आरक्षी संजय कुमार ने चंबा-तीसा मार्ग पर बालू के पास नाका लगाया हुआ था। एक व्यक्ति बालु के नये पुल को पैदल क्रॉस कर बालू की तरफ आ रहा था। सामने मौजूद पुलिस टीम पर नजर पड़ी तो वह बुरी तरह से घबरा गया।
चिट्टा
पुलिस के snccc द्वारा चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया आरोपी। (आरोपी नीचे जमीन पर बैठा)
उसकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए इस पुलिस दल ने शक के आधार पर उसे रोका। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान विनय राणा पुत्र सुभाष चंद हाऊस नंबर 1559 चमन कलोनी धानस चंडीगढ़ के रूप में बताई। उसके पास मौजूद बैग की पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग में एक कंबल पाया गया। उसे जब खोला तो उसके भीतर रखा हुआ चिट्टा पाया गया।
पुलिस ने जब उसका वजन किया तो वह 13.93 ग्राम पाया गया। इस बारे में पुलिस चौकी सुल्तानपुर को सूचित किया गया जिसके चलते सुल्तानपुर पुलिस चौकी में कार्यरत पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे चिट्टा सहित अपने कब्जे में लिया।
पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह खेप जिला चंबा में वह कहा और किसे पहुंचाने वाला था। जब तक पुलिस को इसका पता नहीं चल पाता है तब तक यह मामला इसी आरोपी तक सीमित होकर रह जाएगा।

snccc की कार्यशैली सराहनीय

जिला चंबा में स्टेट नारकोटिक्स सैल कांगड़ा (snccc) की इकाई एक माह ही इस प्रकार के अपराध के आधा दर्जन मामले पकड़ने में सफल हो चुका। सोमवार को उसने जो मामला पकड़ा है वह जिला चंबा में चालू वर्ष का सबसे अधिक मात्रा में चिट्टा पकडे़ का मामला है। ऐसे में यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि snccc अपनी सक्रियता के दम पर जिला चंबा में नशे का कारोबार करने वालों के नाम में दम किए हुए है।
इसे भी पढ़ें:
. यहां भी पकड़ा एक चिट्टा संग व्यक्ति।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

13.93 ग्राम चिट्टा सहित एक गिरफ्तार

Update Time : 06:25:11 pm, Monday, 25 October 2021

जिला चंबा में इस वर्ष का सबसे अधिक मात्रा में चिट्टा पकड़ने का मामला दर्ज

चंबा, (विनोद): इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा चिट्टा पकड़ने का मामला दर्ज करने में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सेल ने सफलता पाई है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 13.93 ग्राम चिट्टा सहित रंगे हाथ धरा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार की ने। मंगलवार को आरोपी अदालत में पेश किया जाएगा।  
जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश के पुलिस के स्टेट मादक अपराध नियन्त्रण शाखा कांगड़ा इकाई के प्रभारी एएसआई करतार सिंह, मुख्य आरक्षी मनोहर लाल व आरक्षी संजय कुमार ने चंबा-तीसा मार्ग पर बालू के पास नाका लगाया हुआ था। एक व्यक्ति बालु के नये पुल को पैदल क्रॉस कर बालू की तरफ आ रहा था। सामने मौजूद पुलिस टीम पर नजर पड़ी तो वह बुरी तरह से घबरा गया।
चिट्टा
पुलिस के snccc द्वारा चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया आरोपी। (आरोपी नीचे जमीन पर बैठा)
उसकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए इस पुलिस दल ने शक के आधार पर उसे रोका। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान विनय राणा पुत्र सुभाष चंद हाऊस नंबर 1559 चमन कलोनी धानस चंडीगढ़ के रूप में बताई। उसके पास मौजूद बैग की पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग में एक कंबल पाया गया। उसे जब खोला तो उसके भीतर रखा हुआ चिट्टा पाया गया।
पुलिस ने जब उसका वजन किया तो वह 13.93 ग्राम पाया गया। इस बारे में पुलिस चौकी सुल्तानपुर को सूचित किया गया जिसके चलते सुल्तानपुर पुलिस चौकी में कार्यरत पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे चिट्टा सहित अपने कब्जे में लिया।
पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह खेप जिला चंबा में वह कहा और किसे पहुंचाने वाला था। जब तक पुलिस को इसका पता नहीं चल पाता है तब तक यह मामला इसी आरोपी तक सीमित होकर रह जाएगा।

snccc की कार्यशैली सराहनीय

जिला चंबा में स्टेट नारकोटिक्स सैल कांगड़ा (snccc) की इकाई एक माह ही इस प्रकार के अपराध के आधा दर्जन मामले पकड़ने में सफल हो चुका। सोमवार को उसने जो मामला पकड़ा है वह जिला चंबा में चालू वर्ष का सबसे अधिक मात्रा में चिट्टा पकडे़ का मामला है। ऐसे में यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि snccc अपनी सक्रियता के दम पर जिला चंबा में नशे का कारोबार करने वालों के नाम में दम किए हुए है।
इसे भी पढ़ें:
. यहां भी पकड़ा एक चिट्टा संग व्यक्ति।