×
3:17 am, Friday, 4 April 2025

10 हजार मिलीलीटर अवैध शराब सहित एक धारा

चंबा, 9 दिसंबर ( विनोद): चंबा पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि पुलिस थाना सदर चंबा का पुलिस दल बुधवार शाम को करियाँ मे फॉरेस्ट चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी पर था तो उसी समय एक व्यक्ति जिसका नाम काकु राम पुत्र खितु राम गाँव कुंदा डाकघर कुपाहड़ा तहसील व जिला चंबा, करियाँ की ओर से पैदल आ रहा था जिसके कंधे पर एक बैग लटका हुआ था। जैसे ही उसकी नजर पुलिस दल पर पड़ी तो उसने मौके सेेेेेेे भागने का प्रयास किया। मुस्तैद पुलिस दल ने उक्त व्यक्ति की संदिग्ध हरकत को देखते हुए उसे दबोच लिया। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली। पुलिस को बैग में रखी 10,000 मिलिलीटर अवैध शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना सदर चंबा मे हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

10 हजार मिलीलीटर अवैध शराब सहित एक धारा

Update Time : 06:32:46 am, Wednesday, 9 December 2020

चंबा, 9 दिसंबर ( विनोद): चंबा पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि पुलिस थाना सदर चंबा का पुलिस दल बुधवार शाम को करियाँ मे फॉरेस्ट चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी पर था तो उसी समय एक व्यक्ति जिसका नाम काकु राम पुत्र खितु राम गाँव कुंदा डाकघर कुपाहड़ा तहसील व जिला चंबा, करियाँ की ओर से पैदल आ रहा था जिसके कंधे पर एक बैग लटका हुआ था। जैसे ही उसकी नजर पुलिस दल पर पड़ी तो उसने मौके सेेेेेेे भागने का प्रयास किया। मुस्तैद पुलिस दल ने उक्त व्यक्ति की संदिग्ध हरकत को देखते हुए उसे दबोच लिया। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली। पुलिस को बैग में रखी 10,000 मिलिलीटर अवैध शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना सदर चंबा मे हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।