खैरी थाना प्रभारी हरदेव की अगुवाई में मिली सफलता
बनीखेत, 20 जून (मुकेश गोल्डी): अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए 10 बोतले शराब पकड़ी है।
पुलिस को यह सफलता शनिवार शाम को उस समय मिली जब पुलिस ने शिकायतों के आधार पर एक गांव में दबिश दी।
जानकारी अनुसार पुलिस थाना खैरी के प्रभारी हरदेव की अगुवाई में शनिवार को एक पुलिस दल ने अपने पुलिस थाना के दायरे में आने वाले गांव भूंडह में दबिश दी।
पुलिस को इस कार्यवाई के दौरान पिंकू के कब्जे से पुलिस को 10 बोतलें बरामद हुई।
पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार करके जमानत पर रिहा कर दिया।
बताया जाता है कि बीते कई दिनों से पुलिस को इस आरोपी के खिलाफ अवैध शराब का व्यापार करने की शिकायतें आ रही थी। इसी पर पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
पुलिस की इस कार्यवाही ने क्षेत्र में इस अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों के लिए चिंता की स्थिति पैदा कर दी है।
ये भी पढ़ें-: चिट्टे की खेप लेकर चम्बा आ रहा युवक धरा।