दुष्कर्म आरोप में 1 धरा

पुलिस ने मामला दर्ज होने के चंद घंटों में ही सफलता पाई

चंबा, (विनोद): हिमाचल की शिव भूमि जिला चंबा में नाबालिग लड़की के साथ दुर्ष्कम करके गर्भवती करने का मामला सामने आया था जिस पर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को वीरवार अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है। 
ये भी पढ़ें….. कांग्रेस सेवादल ने हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष को इस मामले पर घेरा।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज करवाने के बाद पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ 164 के तहत उसका ब्यान दर्ज किया था। हालांकि पुलिस में fir दर्ज करवाने के दौरान दो आरोपियों का नाम सामने आया था लेकिन जब पुलिस ने 164 के तहत पीड़िता का ब्यान दर्ज किया तो लड़की ने एक आरोपी का नाम लिया।

 

इस पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बुधवार शाम आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में ड़ाल दिया है। वीरवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
इस मामले में तीसा पुलिस ने जिस तेजी के साथ अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है वह काबिले तारीफ है। क्योंकि अक्सर इस तरह के मामलों में नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले ही अग्रिम जमानत लेने में सफल हो जाते हैं लेकिन इस मामले में पुलिस ने आरोपी को ऐसा करने का अवसर नहीं दिया।

गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह जिला चंबा के पुलिस थाना तीसा में यह मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने पीड‍़िता का मेडिकल करवाया था। इस मामले में यह बात सामने आई है कि दुष्कर्म करने वाला आरोपी पीड़िता के गांव के साथ लगते अन्य गांव का रहने वाला है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *