आरोपी की पहचान पठानकोट निवासी के रूप में की गई
बनीखेत, 20 जून (मुकेश गोल्डी): पुलिस थाना चुवाडी में एक व्यक्ति का चिट्टा सहित रंगे हाथों धरने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को यह सफलता रविवार अल सुबह 3 बजे उस दौरान प्राप्त हुई जब पुलिस चौकी बकलोह के प्रभारी रमेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एन.एच.मार्ग पर मौजूद तुन्नुहट्टी में नाका लगाया हुआ था।
जानकारी के अनुसार उक्त टीम पर मौके पर मुस्तैद थी तो एक व्यक्ति पैदल तुन्नुहट्टी की तरफ पैदल चला आ रहा था।
पुलिस ने जब उक्त युवक से शक के आधार पर पूछताछ की तो वह घबरा गया।
उसकी घबराहट व संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस के जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 1.02 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान 25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र आंचल कुमार हाउस नंबर 18 गली नंबर 1 इंदिरा कॉलोनी पठानकोट के रूप में बताई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एस.डी.पी.ओ.डल्हौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की तह तक जाने में जुट गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास करेगी कि यह चिट्टा की खेप किसे दी जानी थी तो साथ ही यह युवक कब से इस गैरकानूनी काम में जुड़ा हुआ है।
पुलिस पूछताछ में यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि इसके जिला चम्बा में किसके साथ तार जुड़े हुए हैं और जिला चम्बा के किस-किस क्षेत्र में इसका संपर्क है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को सोमवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। अदालत से आरेापी को पुलिस रिमांड पर भेजने का आग्रह किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान चिट्टा से जुड़े इस मामले से जुड़ी अन्य महत्वूर्ण जानकारियों हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-: जिला में किनके कब्जे से पक्षियों की 6 कलगियां पकड़ी गुई ?