×
12:57 pm, Sunday, 20 April 2025

1 ग्राम 25 मिलीग्राम चिट्टा सहित एक व्यक्ति धरा

आधी रात को पुलिस ने चम्बा-खजियार मार्ग पर नाके के दौरान धरा
चम्बा, 26 फरवरी (विनोद): चिट्टे की खेप ले जा रहें एक व्यक्ति को सदर पुलिस चम्बा की टीम ने रंगे हाथों धरा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार दोपहर बाद आरोपी को पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया जहां पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी अनुसार वीरवार की रात को सदर पुलिस थाना चम्बा की एक पुलिस टीम ने खजियार-चम्बा मार्ग पर भटालवा मोड़ के पास नाका लगा रखा था। रात करीब 12 बजे जब उक्त टीम वहां पर मौजूद थी तो एक वाईक नम्बर एच.पी.48बी-0514 आई। नियमित जांच प्रक्रिया के तहत उक्त वाईक का रूकवाया। वाईक पर सवार व्यक्ति से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जमील खान पुत्र शकील मुहम्मद निवासी मोहल्ला हरदासपुर के रूप में बताई। पुलिस पूछताछ के दौरान जमील खान बुरी तरह से घबरा गया। इस बात को भांपते हुए पुलिस टीम ने जब जांच के आधार पर जमील खान की तलाशी ली तो उसकी जेब से रूमाल बदामद हुआ। पुलिस ने जब उक्त रूमाल को खोलकर देखा तो उसमें से पुलिस को 1 ग्राम 25 मिलीग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो जमील खान की गिरफ्तारी से जल्द ही पुलिस को इस मामले से जुड़े कुछ ओर महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हो सकते हैं।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

1 ग्राम 25 मिलीग्राम चिट्टा सहित एक व्यक्ति धरा

Update Time : 10:54:25 am, Friday, 26 February 2021

आधी रात को पुलिस ने चम्बा-खजियार मार्ग पर नाके के दौरान धरा
चम्बा, 26 फरवरी (विनोद): चिट्टे की खेप ले जा रहें एक व्यक्ति को सदर पुलिस चम्बा की टीम ने रंगे हाथों धरा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार दोपहर बाद आरोपी को पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया जहां पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी अनुसार वीरवार की रात को सदर पुलिस थाना चम्बा की एक पुलिस टीम ने खजियार-चम्बा मार्ग पर भटालवा मोड़ के पास नाका लगा रखा था। रात करीब 12 बजे जब उक्त टीम वहां पर मौजूद थी तो एक वाईक नम्बर एच.पी.48बी-0514 आई। नियमित जांच प्रक्रिया के तहत उक्त वाईक का रूकवाया। वाईक पर सवार व्यक्ति से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जमील खान पुत्र शकील मुहम्मद निवासी मोहल्ला हरदासपुर के रूप में बताई। पुलिस पूछताछ के दौरान जमील खान बुरी तरह से घबरा गया। इस बात को भांपते हुए पुलिस टीम ने जब जांच के आधार पर जमील खान की तलाशी ली तो उसकी जेब से रूमाल बदामद हुआ। पुलिस ने जब उक्त रूमाल को खोलकर देखा तो उसमें से पुलिस को 1 ग्राम 25 मिलीग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो जमील खान की गिरफ्तारी से जल्द ही पुलिस को इस मामले से जुड़े कुछ ओर महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हो सकते हैं।