1 किलो 88 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति धरा

पुलिस के एसआईयू यूनिट ने चकोली के पास सफलता हासिल की

चम्बा 13 मार्च ( विनोद): जिला पुलिस के एस.आई.यू. विंग ने शनिवार को एक व्यक्ति को 1 किलो 88 ग्राम चरस सहित रंगे हाथों धर दबौचा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को एक एस.आई.यू. दल जब शनिवार शाम को सलूणी-लंगेरा मार्ग पर चकोली के पास मौजूद वर्षाशालिका के नजदीक नाकाबंदी किए हुए था तो एक व्यक्ति चकौली की तरफ से बेग उठाए पैदल चला आ रहा था। जैसे ही उक्त व्यक्ति ने सामने पुलिस टीम को देखा तो उसने वहां से उलटे पांव लौटने का प्रयास किया। उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए उक्त पुलिस टीम ने उसे तुरंत दबौच लिया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब उसके पास मौजूद बेग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को 1 किलो 88 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नरैणी पुत्र बैंसू निवासी गांव कोटला डाकघर भडे़ला तहसील सलूणी के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने की।