1 किलो 269 ग्राम चरस सहित दो धरे

9 दिसंबर (विनोद): सर्दियों के मौसम में चरस तस्करी करने वाले सक्रिय हो जाते हैं इस बात को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस ने भी कमर कसी हुई है। इसी बात का प्रमाण है कि आए दिन जिला चंबा में चरस तस्करी के मामले दर्ज हो रहे हैं। बुधवार को पुलिस थाना डलहौजी में 2 लोगों के खिलाफ 1 किलो 269 ग्राम चरस पकड़ने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसपी चंबा अरुल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह जब पुलिस चौकी चुनो हड्डी के पास पठानकोट चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पुलिस दल ने यातायात निरीक्षण के लिए नाका लगाया हुआ था तो एक वाहन नंबर एचपी 01C 1539 आया पुलिस ने उसे रोक कर जब पूछताछ की तो गाड़ी में सवार दो लोगों ने अपनी पहचान रशीद खान पुत्र शुक्र दिन गांव फंगडोता व आरिफ खान पुत्र प्यारदीन गांव सरोथा के रूप में अपनी पहचान दी। पुलिस ने जब शक के आधार पर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 1 किलो 269 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और कहां को ले जाई जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *