×
12:43 pm, Friday, 11 April 2025

1 किलो से अधिक चरस सहित जिला का एक व्यक्ति धरा

स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो धर्मशाला की टीम को सफलता मिली

चंबा 26 दिसंबर (विनोद): जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत लाहडू में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 1 किलो 312 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पुलिस थाना चुवाड़ी के लाहडू चौक में शनिवार सु जब नाकाबंदी कर रखी थी तो सुबह करीब 9 बजे यहां से पैदल गुजर रहे व्यक्ति की संदेहजनक ‌हरकतों को देखते हुए उसे रोककर उससे पूछताछ की।

पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की उसने अपनी पहचान कुलदीप सिंह पुत्र कर्म चंद निवासी गांव खपरोडू डाकघर रायपुर तहसील भटियात के रुप बताई। शक के आधार पर जब उक्त व्यक्ति की तलाशी की गई तो उसके पास से पुलिस को 1 किलो 312 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस थाना चुवाड़ी में उक्त व्यक्ति के खिलाफ ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने के लिए स्टेट नारकोटिक विंग गठित किया है और सरकार के इस लक्ष्य को हासिल करने में स्टेट नारकोटिक्स बैंक कांगड़ा पूरी तरह से खरा उतरता हुआ नजर आ रहा है। अब तक यह विंग चिट्टा व हीरोइन की तस्करी करने वालों के साथ-साथ अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने में सफल रहा है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

1 किलो से अधिक चरस सहित जिला का एक व्यक्ति धरा

Update Time : 08:58:45 am, Saturday, 26 December 2020

स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो धर्मशाला की टीम को सफलता मिली

चंबा 26 दिसंबर (विनोद): जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत लाहडू में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 1 किलो 312 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पुलिस थाना चुवाड़ी के लाहडू चौक में शनिवार सु जब नाकाबंदी कर रखी थी तो सुबह करीब 9 बजे यहां से पैदल गुजर रहे व्यक्ति की संदेहजनक ‌हरकतों को देखते हुए उसे रोककर उससे पूछताछ की।

पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की उसने अपनी पहचान कुलदीप सिंह पुत्र कर्म चंद निवासी गांव खपरोडू डाकघर रायपुर तहसील भटियात के रुप बताई। शक के आधार पर जब उक्त व्यक्ति की तलाशी की गई तो उसके पास से पुलिस को 1 किलो 312 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस थाना चुवाड़ी में उक्त व्यक्ति के खिलाफ ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने के लिए स्टेट नारकोटिक विंग गठित किया है और सरकार के इस लक्ष्य को हासिल करने में स्टेट नारकोटिक्स बैंक कांगड़ा पूरी तरह से खरा उतरता हुआ नजर आ रहा है। अब तक यह विंग चिट्टा व हीरोइन की तस्करी करने वालों के साथ-साथ अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने में सफल रहा है।