पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया, मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा
कुल्लू, 29 मार्च (ब्यूरो): प्रदेश में नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत प्रदेश पुलिस को लगभग हर दिन कोई न कोई मामला दर्ज करने में सफलता हासिल हो रही है। सोमवार को कुल्लू जिला पुलिस ने एक युवक को 1 किलो चरस सहित धर दबौचा है। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार पतलीकुल पुलिस टीम पनगा लिंक रोड़ पर गश्त कर रही थी तो इसी दौरान एक युवक वहां से गुजर रहा था। उसकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उसे रोक कर शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय टशी जमयंगा निवासी सिद्ध्पुर जिला कांगड़ा के रूप में की गई। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी.कांगड़ा गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को मंगलवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा तो साथ ही पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने में जुट गई है।