×
11:58 pm, Sunday, 20 April 2025

होली में ऐसा करने की सख्त मनाही

जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम कोआदेश जारी किए

होली का त्योहार मनाएं पर कोविड-19 एहतियात बरतने में न करें कोताही- उपायुक्त 

चंबा, 28 मार्च (विनोद): कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने हम सब की सुरक्षा के लिए एक बार फिर से नया आदेश जारी किए हैं।होली खेलने के दौरान इन आदेशों को हमें पूरी तरह से अमल में लाना है ताकि हम खुद को तथा दूसरों को कोरोना से मुक्त रखने में सफल हो सके। उपायुक्त डीसी  राणा ने कहा कि लोग होली का त्योहार मनाएं पर इस दौरान कोविड-19 की एहतियात की पालना करने में कोई कोताही ना बरतें। सार्वजनिक जगह पर एकत्रित होकर त्योहार मनाने की मनाही रहेगी। उपायुक्त ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि त्योहारों व पर्वों की मान्यता और गरिमा अपनी जगह पर है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें पूरी जागरूकता और सुरक्षा के साथ मनाने की भी अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग यदि  त्योहार को इस बार अपने घर पर ही मनाएं तो बेहतर रहेगा और वे कोरोना संक्रमण से भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी एसडीएम को भी इस दिशा में एहतियात के दृष्टिगत सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

होली में ऐसा करने की सख्त मनाही

Update Time : 05:44:21 am, Sunday, 28 March 2021

जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम कोआदेश जारी किए

होली का त्योहार मनाएं पर कोविड-19 एहतियात बरतने में न करें कोताही- उपायुक्त 

चंबा, 28 मार्च (विनोद): कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने हम सब की सुरक्षा के लिए एक बार फिर से नया आदेश जारी किए हैं।होली खेलने के दौरान इन आदेशों को हमें पूरी तरह से अमल में लाना है ताकि हम खुद को तथा दूसरों को कोरोना से मुक्त रखने में सफल हो सके। उपायुक्त डीसी  राणा ने कहा कि लोग होली का त्योहार मनाएं पर इस दौरान कोविड-19 की एहतियात की पालना करने में कोई कोताही ना बरतें। सार्वजनिक जगह पर एकत्रित होकर त्योहार मनाने की मनाही रहेगी। उपायुक्त ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि त्योहारों व पर्वों की मान्यता और गरिमा अपनी जगह पर है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें पूरी जागरूकता और सुरक्षा के साथ मनाने की भी अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग यदि  त्योहार को इस बार अपने घर पर ही मनाएं तो बेहतर रहेगा और वे कोरोना संक्रमण से भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी एसडीएम को भी इस दिशा में एहतियात के दृष्टिगत सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है।