हिमाचल राज्य पक्षी जुजुराना घायल हालत में मिला

वन विभाग ने कब्जे में लेकर उपचार करवाया

चंबा, (विनोद): हिमाचल राज्य पक्षी जुजुराना जिला चंबा की सरा वीट में घायल हालत में मिला। वन विभाग ने उसे अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय चंबा में उसकी जांच करवाई। जांच में वह पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया।
जानकारी के अनुसार यह राज्य पक्षी वन विभाग के एक दल का सरा वीट में गश्त पर था तो उस दौरान एक बाज जुजुराना का अपना शिकार बनाने में प्रयासरत था। किसी तरह से उसके चुंगल से बच कर राज्य पक्षी वन विभाग के इस दल के सामने घायल अवस्था में आ गिरा।
वन विभाग के इस दल ने उसे अपने कब्जे में लेकर उसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय चंबा पहुंचाया जहां पशु चिकित्सक ने उसके स्वास्थ्य की जांच कर उसे स्वस्थ बताया। हालांकि इस राज्य पक्षी के एक पांव में चोट लगी हुई है जिस वजह से वह उड़ने व चलने की स्थिति में नहीं है लेकिन वन विभाग की माने तो चिकित्सक ने इसके शीघ्र ठीक होने की बात कही है।

वन मंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा ने कहा कि जैसे ही यह राज्य पक्षी पूरी तरह से ठीक हो जाएगा तो इसे इसके प्राकृतिक आवास क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा तब तक वन विभाग इसकी पूरी तरह से देखभाल करेगा।
ये भी पढ़ें……………
. जिला चंबा में चरस की तस्करी करते एक धरा।
. अब 4 फरवरी को नहीं इस रोज होगी बैठक।