हिमाचल कैबिनेट ने चिंतित अभिभावकों को राहत पहुंचाई

मंगलवार को अध्यापक तो 9वीं से 12वीं के छात्र-छात्राऐं 3 से स्कूल पहुंचेंगे

चंबा, (विनोद): सोमवार को हिमाचल कैबिनेट ने चिंतित अभिभावकों को राहत पहुंचाई है। कोविड के कारण स्कूलों के बंद होने से चिंतित अभिभावकों की चिंता का निवारण करते हुए कैबिनेट ने फिर से स्कूलों को खोलने का बड़ा फैसला लिया है।
सोमवार को प्रदेश राजधानी शिमला में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर से प्रदेश में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट में हिमाचल में कोविड की स्थिति को लेकर चर्चा करके प्रदेश में 3 फरवरी से स्कूलों व उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया गया।
जानकारी के अनुसार कैबिनेट ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है जबकि अध्यापकों को मंगलवार यानी 1 फरवरी से ही स्कूलों में जाना होगा। प्रदेश के कॉलेज 6 फरवरी तक बंद है।

कैबिनेट बैठक में कोविड पाबंदियों में भी कुछ कमी की है। अब सरकारी कार्यालयों में फाइव-डे वीक व्यवस्था को सप्ताह कर पूर्व की भांति 6 दिन खुलेंगे और शत प्रतिशत स्टाफ के साथ खोलने का फैसला लिया है।
सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की तय संख्या में भी इजाफा किया गया है। अब आउटडोर में किसी भी प्रकार के आयोजन में 500 लोग शामिल हो सकेंगे जबकि इंडोर में 250 लोग शामिल होहो सकेंगे।
ये भी पढ़ें……………
. चंबा-भरमौर मार्ग मैहला के पास बंद, एक महिला रोगी ने दम तोड़ा।
. जरा सी लापरवाही हुई और चली गई जान।