बीते दिनों सलूणी के युवक की नालागढ़ में की गई थी निर्मम हत्या
चंबा की आवाज- कहते हैं कि जब कानून का शिकंजा कसता है तो गूंगे भी बोलने लग पड़ते हैं। शायद ऐसा कुछ हत्या के उन आरोपियों के साथ होने वाला है जिन्होंने जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के रहने वाले एक युवक का बेरहमी के साथ कत्ल करके उसे बोरे में डालकर फेंक दिया था। अगले 5 दिनों के दौरान पुलिस इन आरोपियों से हत्या करने के लिए प्रयोग में लाए गए हथियार और इसकी साजिश रचने की पूरी जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी। यूं तो पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है लेकिन मामले के कथित आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुख्ता सबूतों को जुटाने की प्रक्रिया में नालागढ़ की पुलिस जुट गई है। हत्या के तीनों आरोपियों को नालागढ़ पुलिस ने शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया और अदालत से इन्हें पुलिस रिमांड पर भेजने का आग्रह किया जिसे अदालत ने स्वीकारते हुए आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश सुनाए। पुलिस रिमांड के 5 दिन इन आरोपियों के मुंह से हत्या से जुड़े सभी राज उगलवाने के लिए काफी माने जा रहे हैं। गौरतलब है कि औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत हांडाखुंडी में चंबा निवासी 21 वर्षीय युवक नरेंद्र की हत्या होने का मामला चंद दिनों पहले सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने एक दंपति जो कि जिला चंबा के उपमंडल चुराह से संबंधित है सहित पंजाब के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की अब तक की जांच में हत्या का यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ पाया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों को वीरवार को गिरफ्तार किया था जिसके चलते शुक्रवार को उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया। तीनों आरोपियों को कोर्ट से पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है। तीनों आरोपियों होमदई (21) पत्नी संजय शर्मा जिला चंबा, संजय शर्मा (21) निवासी गांव प्रिंगड़ डा. सिधोट तहसील चुराह थाना तीसा जिला चंबा व मनदीप सिंह ( 20 )निवासी कोट इसे खान नजदीक बुगीपुरा चौंक तहसील धर्मकोट जिला मोगा पंजाब से पुलिस हत्या के इस मामले से जुड़ी सभी जानकारियां जुटाने में जुट गई हैं। एसपी बद्दी रोहित मालपानी नेेेे तीनों आरोपियों को अदालत द्वारा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजनेे की पुष्टि की हैै।