स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई तो भाग उखाड़ी गई

लुड्डू पंचायत ने स्वच्छता अभियान में शामिल लड़कियों को सम्मानित किया

चंबा, 20 जून (रेखा): जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत लुड्डु के लोगों ने रविवार को अपनी पंचायत के कुछ सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य को अंजाम दिया गया।
इस कार्य में स्थानीय लोगों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत में सफाई की गई तो साथ ही सरकारी भूमि पर लहलहा रहें भांग के पौधों को भी उखाड़ा गया। 
लोगों ने मिलकर सार्वजनिक रास्ते व प्राकृतिक श्रोत में सफाई अभियान चलाया और रास्ते में लगे हुए भांग के पोधों को जड़ से उखाड़ कर नष्ट किया गया।
इस अभियान में लुडडू ग्राम पंचायत के युवा वार्ड पंच रोहित शर्मा व उनकेे साथियों व वरिष्ठ नागरिकों सहित महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया।
लुडडू पंचायत के दायरे में आने वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पंचायत घर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय को जाने वाले सार्वजनिक रास्ते को चकाचक किया। 
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने यह भी निर्णय लिया कि इस प्रकार के समाज सेवा के कार्यों में जो कोई भाग लेगा उसे पंचायत द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर कुछ युवतियों को इस कार्य में हाथ बटाने के लिए सम्मानित किया गया। 
पंचायत प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि पंचायत में सरकारी भूमि व पंचायत भूमि पर मौजूद लहलहा रहें भांग के पौधों को जल्द ही पूरी तरह से जड़ से उखाड़ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में युवाओं का सहयोग लिया जाएगा ताकि युवा नशे के खिलाफ खड़े हो सके।
गौरतलब है कि जब से लुड्डू पंचायत की नये व युवा पंचायत प्रतिनिधियों ने कमान संभाली है तब से इस पंचायत में हर सप्ताह काेई न कोई गतिविधि आयोजित हो रही है।
इसी के तहत रविवार को पंचायत में स्वच्छता अभियान व भांग उखाड़ों अभियान को अंजाम दिया गया।
इस पूरे मामले में सबसे बेहद दिलचस्प बात यह है कि इन कार्यक्रमों में  स्थानीय लोगों की सहभागिता को सुनश्चित बनाया जाता है।  

ये भी पढ़ें-: जिला में अवैध शराब बेचता कौन पकड़ा गया ?