शराब की दुकान से 15 किलोमीटर के रेंज में 100 रुपए अतिरिक्त चार्ज होगा तो सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक मिलेगी यह सुविधा
चम्बा की आवाज
कोरोना ने हमारे जीवन को कई नये अनुभवों से रूबरू करवाया है। कोरोना की वजह से लॉक डाउन के दौरान सब्जी, दवाईयों व राशन की होम डिलिवरी की लोगों को सरकार ने सुविधा मुहैया करवाई, लेकिन अब सोमवार से लोगों को शराब की होम डिलिवरी देने की व्यवस्था की जा रही है। इस निर्णय को लेने का औचित्य यह बताया जा रहा है कि लोग शराब न मिलने की वजह से कच्ची व जहरीली शराब पीकर अपनी जान न गवाएं। यह निर्णय सोमवार से प्रभावी हो सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने यह निर्णय अपने राज्य के लोगाें के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है। लोग घर बैठे इस सुविधा का लाभ पाने के लिए ऑनलाईन बुकिंग की जा सकेगी। शनिवार देर रात को इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। सोमवार से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि प्रदेश में सैनिटाईजर पीने और जहरीली शराब पीने की वजह से कुछ लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। शराब की दुकान से 15 किलोमीटर के रेंज में डिलीवरी की जाएगी, इसके लिए 100 रुपए तक चार्ज देना पड़ सकता है। सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक यह सुविधा मिलेगी।