Update Time :
01:16:44 pm, Saturday, 24 April 2021
2445
24 घंटों के भीतर 365 अवैध शराब की पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की
205 पेटियां कांगड़ा की एक गाड़ी से तो 160 पेटियां सरोड़ी के एक मकान से पकड़ी
चम्बा, 24 अप्रैल (विनोद): जिला चम्बा में अवैध शराब का धंधा खूब फलफूल रहा है। यही वजह है कि जिला में शराब के ठेकेदारों के साथ-साथ आवकारी एवं काराधान विभाग को हर वर्ष लाखों रुपए का चुना लग रहा है। इस अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों के खिलाफ चम्बा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
. सुल्तानपुर पुलिस चौकी द्वारा पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा
सदर थाना चम्बा के दायरे में आने वाली पुलिस चौकी सुल्तानपुर में दो लोगों के खिलाफ अवैध शराब की तस्करी करने का मामला दर्ज करते हुए 365 शराब की पेटियों को अपने कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार पहली सफलता उस समय हासिल हुई जब सुल्तानपुर पुलिस चौकी का एक दल शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बालू के पास गश्त पर था तो एक पिकअप गाड़ी नम्बर एच.पी. 40ई-0921 जो कि कांगड़ा जिला की है को नियमित जांच के तहत रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो गाड़ी में रखी 205 पेटी शराब बरामद की। मौके पर पुलिस ने जब वाहन चालक से इस संदर्भ में सरकारी दस्तावे दिखाने को कहा तो उक्त वाहन चालक ऐसा कोई दस्तावेज मौके पर दिखा नहीं पाया। इस वजह से पुलिस ने उक्त वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन सहित शराब के इस जखीरे को अपने कब्जे में ले लिया। सुल्तानपुर पुलिस को दूसरी सफलता उस समय हासिल हुई जब उसने शनिवार दोपहर को एक गुप्ता सूचना के आधार सरोड़ी के एक मकान में छापा मारा तो वहां से पुलिस को 160 पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने जब उक्त मकान मालिक जगदीश से इस संदर्भ में सरकारी दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह ऐसा कोई कागजात पेश नहीं कर पाया जिसके चलते पुलिस ने अवैध शराब के इस जखीरे को अपने कब्जे में लेकर जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।