भाजपा है सत्ता के मद में चूर, न्याय-अन्याय में भेद करना गई भूल- नीरज नैयर

प्रदेश की भाजपा सरकार अपने विधायकों के खिलाफ कार्यवाही करें

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया

चंबा, 27 फरवरी (विनोद): भाजपा सत्ता के नशे में इस कदर मदहोश हो चुकी है कि वह अब न्याय व अन्याय के बीच भी फर्क करना भूल गई है। इस बात का प्रमाण उनसे कांग्रेस के 5 विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित करके पेश किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने जारी अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहले तो भाजपा ने राज्यपाल के समक्ष कांग्रेस को अपनी बात कहने से रोका तो साथ ही कांग्रेसी विधायकों के साथ भाजपा नेताओं ने अपनी मर्यादा को भूलकर कांग्रेसी नेताओं के साथ हाथापाई व धक्का-मुक्की की तो बाद में अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की वजाए कांग्रेसी विधायकों पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि मौके पर मौजूद मीडिया ने यह साफ-साफ दिखाया कि राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन कर रहें कांग्रेसी नेताओं को कैसे भाजपा नेताओं ने धक्के देकर एक तरफ गिरा दिया लेकिन बाद में इस मामले पर भाजपा ने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत को पुख्ता करने का काम किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसी विधायक व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री राज्यपाल के भाजपा प्रचार के रूप में पेश किए गए अभिभाषण के खिलाफ रोष प्रकट कर रहें थे। कांग्रेसी नेताओं का यह कदम बिल्कुल सही था क्योंकि राज्यपाल का यह अभिभाषण पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा था। अभिभाषण में कुछ भी नहीं था, इसलिए राज्यपाल इसे बिना पढ़े चले गए। विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी कोरोना की वजह से नहीं हो सका। उनका कहना था कि विपक्ष यह चाहता था कि बीते एक साल में सरकार ने जो-जो काम किए है राज्यपाल उन्हें पढ़कर जाते। अभिभाषण में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, भर्तियों में धांधली और किसान आंदोलन को लेकर कोई जिक्र नहीं था। नीरज नैयर ने कहा कि भाजपा नेताओं व उनके इशारे पर सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों ने कांग्रेसी नेताओं के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की। कांग्रेस पार्टी सरकार से यह मांग करती है कि वह उन सब के खिलाफ कार्रवाई करे।