शिलान्यास के तीन वर्ष बाद भी करियां-भडियां पुल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा

एनएचपीसी द्वारा निर्मित पुल के गिरने को सरकार की सुस्त कार्यशैली जिम्मेवारः करतार

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा ने सरकार को लिया आड़े हाथों।

चंबा, 24 फरवरी (विनोद कुुुुमार ): प्रदेेेेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा तीन वर्ष पूर्व करियां-भडियां पुल का शिलान्यास किया गया, लेकिन यह पुल अभी तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है। समय रहते अगर इस पुल का निर्माण हो चुका होता, तो मंगलवार को एनएचपीसी द्वारा करोडों रूपये की लागत से बनाया गया पुल क्षतिग्रस्त नहीं होता।

चंबा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर का बयान

इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार महज शिलान्यासों तक ही सीमित है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने बुधवार को उक्त घटनास्थल का दौरा करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की इस नाकामी की वजह से ही अब चंबा विस क्षेत्र के दायरे में आने वाली चार पंचायतो के हजारों लोगों को भारी मानसिक परेशानी झेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि‌ वर्ष 2018 में करियां-भडियां को बड़े वाहन योग्य पुल की सुविधा मुहैया करवाने के नाम पर बड़े जोर शौर मुख्यमंत्री के हाथों इसका शिलान्यास करवाया गया। लेकिन अफसोस की बात है कि इस पुल को बनाने की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद भी पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। कहा कि जिस कछुआ गति से पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है। उसे देखते हुए यह साफ पता चलता है कि भडियां क्षेत्र के दायरे में आने वाली भडियां कोठी, कुपाहड़ा, कोलका व जटकरी पंचायत में रहने वाले हजारों लोगों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए अभी भी कई वर्षों का इंतजार करना पड़ेगा।