×
6:57 pm, Friday, 11 April 2025

शराब से भरा ट्रक पलटा हर तरफ शराब की दुर्गंध फैली

चुवाड़ी, 31 दिसंबर (निखिल): तुनुहट्टी-लाहडू मार्ग तुनुहट्टी के पास शराब से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक ऊपरी सड़क से लुढ़कर पठानकोट-चम्बा एन.एच. जा पहुंचा। इस दुर्घटना में ट्रक चालक मनोज कुमार पुत्र प्यार चंद निवासी गांव बढ़ोह तहसील रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक एच.पी.12डी-8076 ट्रक में नालागढ़ से शराब की सप्लाई लेकर वीरवार को वाया लाहडू होकर चम्बा के लिए जा रहा था, लेकिन जब यह ट्रक तुनुहट्टी के निकट पहुंचा तो एक खतरनाक मोड़ पर चालक ने अपना नियंत्रण ट्रक से खो दिया। इससे ट्रक राज्य मार्ग से लुढ़कर नीचे एन.एच. पर जा गिरा। ट्रक की आवाज सुनकर तुनुहट्टी के स्थानीय लोग व बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी घटनास्थल की और दौड़े। लोगों द्वारा सबसे पहले ट्रक में सवार चालक की तलाश शुरू की और कुछ ही दूरी पर घायल अवस्था में पड़े चालक को उठाकर सड़क पर लाया गया जहां से उसे उपचार के लिए नजदीकी हरीगिरी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रैफर भी किया गया।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

शराब से भरा ट्रक पलटा हर तरफ शराब की दुर्गंध फैली

Update Time : 03:35:24 pm, Thursday, 31 December 2020

चुवाड़ी, 31 दिसंबर (निखिल): तुनुहट्टी-लाहडू मार्ग तुनुहट्टी के पास शराब से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक ऊपरी सड़क से लुढ़कर पठानकोट-चम्बा एन.एच. जा पहुंचा। इस दुर्घटना में ट्रक चालक मनोज कुमार पुत्र प्यार चंद निवासी गांव बढ़ोह तहसील रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक एच.पी.12डी-8076 ट्रक में नालागढ़ से शराब की सप्लाई लेकर वीरवार को वाया लाहडू होकर चम्बा के लिए जा रहा था, लेकिन जब यह ट्रक तुनुहट्टी के निकट पहुंचा तो एक खतरनाक मोड़ पर चालक ने अपना नियंत्रण ट्रक से खो दिया। इससे ट्रक राज्य मार्ग से लुढ़कर नीचे एन.एच. पर जा गिरा। ट्रक की आवाज सुनकर तुनुहट्टी के स्थानीय लोग व बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी घटनास्थल की और दौड़े। लोगों द्वारा सबसे पहले ट्रक में सवार चालक की तलाश शुरू की और कुछ ही दूरी पर घायल अवस्था में पड़े चालक को उठाकर सड़क पर लाया गया जहां से उसे उपचार के लिए नजदीकी हरीगिरी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रैफर भी किया गया।