×
10:19 pm, Tuesday, 1 July 2025

शनिवार को जल्द निपटाए अपने काम नहीं तो आप हो सकते हैं परेशान

चंबा, 19 मार्च (विनाेद): शनिवार की सुबह आपकों अपने सभी काम नियमित दिनों के मुकाबले पहले कर लेने चाहिए वरना आपकों परेशानी पेश आ सकती है। इस परेशानी का कारण बिजली के गुल होना रहेगा। क्योंकि शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगर के हरदासपुर व मुगला मोहल्ला के लोगों को दिन भर बिजली के वगैर रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बिजली बोर्ड मंडल चम्बा के सहायक अभियंता उपमंडल-1 के एस.डी.ओ. राज सिंह ने बताया कि शनिवार को हरदासपुर के शनिदेव मंदिर के पास बिजली का ट्रांस्फार्मर स्थापित किया जाना है। इस कार्य को अंजाम देने के चलते शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक हरदासपुर व मुगला क्षेत्र की बिजली व्यवस्था वाधित रहेगी। एस.डी.ओ.राज सिंह ने कहां कि यह कार्य बेहद जरुरी है इसलिए बोर्ड अपने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करता है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

राहत की खबर: मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक जनक राज का बड़ा ऐलान!

शनिवार को जल्द निपटाए अपने काम नहीं तो आप हो सकते हैं परेशान

Update Time : 01:32:03 pm, Friday, 19 March 2021

चंबा, 19 मार्च (विनाेद): शनिवार की सुबह आपकों अपने सभी काम नियमित दिनों के मुकाबले पहले कर लेने चाहिए वरना आपकों परेशानी पेश आ सकती है। इस परेशानी का कारण बिजली के गुल होना रहेगा। क्योंकि शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगर के हरदासपुर व मुगला मोहल्ला के लोगों को दिन भर बिजली के वगैर रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बिजली बोर्ड मंडल चम्बा के सहायक अभियंता उपमंडल-1 के एस.डी.ओ. राज सिंह ने बताया कि शनिवार को हरदासपुर के शनिदेव मंदिर के पास बिजली का ट्रांस्फार्मर स्थापित किया जाना है। इस कार्य को अंजाम देने के चलते शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक हरदासपुर व मुगला क्षेत्र की बिजली व्यवस्था वाधित रहेगी। एस.डी.ओ.राज सिंह ने कहां कि यह कार्य बेहद जरुरी है इसलिए बोर्ड अपने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करता है।