चम्बा की आवाज, 6 मार्च: शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना चौथा बजट पेश किया। इस बजट के पेश होने के साथ ही प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता व प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने जयराम के बजट को निराश करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि जो बजट पेश किया गया है उसमें प्रदेश को घाटे से उबारने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट में केंद्र सरकार की योजनाओं को शामिल करके लोगों को लुभाने का असफल प्रयास किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से दिशाहीन है। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई बेरोजगारी व महंगाई से निपटने की कोई व्यवस्था इस बजट में नहीं की गई है। प्रदेश के आम व्यक्ति को इस बजट के माध्यम से सरकार ने कोई राहत नहीं पहुंचाई है। कोविड़ की वजह से प्रदेश की अर्थ व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है लेकिन इसमें सुधार करने की भी बजट में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को पूरी तरह से प्रभावहीन व दिशाहीन बताते हुए उसे सवालों के कटघरे में ला खड़ा कर दिया है।