विधायक पवन नैयर बोले मुख्यमंत्री ने चंबा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी
चंबा, 27 जुलाई (विनोद): सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सिढकुंड और पहलूंई का दौरा कर वहां के लोगों की जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस समस्याओं के निवारण हेतू जल्द प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सदर विधायक ने ग्राम पंचायत पहलुई के गांव सढूंन को लिंक रोड़ के साथ जोड़ने के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने चंबा के विकास को प्राथमिकता दी है जिस बात का यह प्रमाण है कि जिला चंबा में मैडीकल कालेज के निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है।
चंबा के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा के साथ जोड़ने के लिए दिन-रात लोक निर्माण विभाग प्रयासरत है। घर-घर लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जा रही है तो साथ ही अन्य विभागों के माध्यम से कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
