विधानसभा उपाध्यक्ष तीन नये संपर्क मार्गों का शिलान्यास करेंगे

हंसराज 1 अप्रैल को मिलेंगे अग्निकांड पीड़ित परिवार से

चम्बा,30 मार्च (विनोद): जब भी चुराह में कोई अप्रिय घटना घटती है तो चुराह विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज सभी कार्यों को छोड़ तुरंत पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए चुराह का रूख कर लेते है। रविवार की रात को चुराह घाटी के सुइला में घटी दर्दनाक व दुखद घटना के घटित होने के चलते हंसराज 31 मार्च को चुराह विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहें है। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक वह 1 अप्रैल को जनवास पंचायत के सुइला गांव में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हुई असामयिक मृत्यु के बाद उनके परिजनों के साथ मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। 2 अप्रैल को विधानसभा उपाध्यक्ष सत्यास में होंगे जबकि 3 अप्रैल को भंजराड़ू प्रवास पर रहेंगे। वह 4 अप्रैल को गुवाड़ी- आयल, सनवाल- मक्कन-चचूल और सनवाल- ब्रुईल-मलूंड संपर्क सड़कों की आधारशिलाएं भी रखेंगे।