वार्ड पंच के चुनाव में मिली हार का सदमा जीवन पर भारी पड़ा

चंबा की आवाज: चुनावों में हार जीत को एक ही सिक्के दो पहलू माना जाता है। यही वजह है कि समाज सेवा से जुड़ने केे माध्यम को कुछ लोग अपनी इज्जत से जो लेते हैं। इस प्रकार की राजनीति कई बार मधुर संबंधों में कड़वाहट पैदा करने का काम करती है तो कई बार यह परिवार पर ही भारी पड़ जाती है। कांगड़ा जिला के एक ऐसे ही परिवार पर राजनीति इस कदर भारी पड़ गई की वार्ड पंच का चुनाव हारने का सदमा ना सहने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिस वजह से उसके परिवार को यह पंचायती चुनाव कभी ना भरने वाला जख्म दे गया। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के सुलह के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत बारी में यह घटना घटी। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बारी के वार्ड पंच का चुनाव लड़ रहे राजेश कुमार की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना बीते रविवार रात की है। जब चुनाव का परिणाम आने के बाद वार्ड पंच के हार जाने के बाद उक्त व्यक्ति इस सदमे को सहन नहीं कर पाया। जिस वजह से उसकी हृदय गति रूक गई। इस कारण उसकी मौत हो गई।